जुदाई का दर्द बर्दाश्त कर नहीं पाऊंगा तुमसे दूर रह नहीं पाऊंगा सभी मुश्किलों को तोड़कर करीब आ जाओ नहीं तो उम्र भर के लिए तन्हा रह जाऊंगा
जो ख्वाब देखा है अगर प्यार मिल जाएगा जिंदगी संवर जाएगी उसके अंदर संस्कार कूट-कूट कर भरा हुआ है मेरा दिल कह रहा है अब मुकद्दर बदल जाएगी
तुम्हें इस कदर चाहा है दूर रहना संभव नहीं होगा तुम तकदीर हो तुम्हारे बिना जिंदगी का हर ख्वाब अधूरा रह जाएगा
तुम्हारी मोहब्बत में जन्नत का ख्वाब देखा है मदहोश आंखों में प्यार देखा है अपने दिल की बात कह दो तुम्हें मेरे प्यार का इंतजार रहता है
अपने दिल की बात कहने की कई बार कोशिश किया तुम्हें बुरा न लग जाए यह सोचकर चुप रह गया हद से ज्यादा मोहब्बत करने लगा हूं आजकल एक तरफा प्यार में जिए जा रहा हूं
तुम्हारी आंखों में अजब सा खुमार देखा है खूबसूरत मुस्कान में अपने लिए प्यार देखा है अभी साफ-साफ कोई बात हो नहीं पाई है मगर इशारों में मोहब्बत का इजहार देखा है