मुझे पहली झलक में प्यार हो गया है साथ पाने को दिल बेकरार हो गया है इशारों इशारों में बात होने लगी है वह मीठी मीठी बातों में मन का करार लूटने लगी है किस्मत बदल गई है मेरे चाहतों पर खरा उतरने लगी है मैं मोहब्बत करने लगा हूं दिल और दिमाग इस तरह बेकाबू हो गया है अब दूर रहना संभव नहीं होगा हमसफर बनकर मेरे जिंदगी को खुशियों का मुकाम दे दो जिसकी तमन्ना थी सब कुछ मिल गया है अब जिंदगी में कोई कमी महसूस नहीं होती है मुश्किलों से छुटकारा मिल गया है खुशनसीब हूं आपके प्यार का सहारा मिल गया है हम दोनों की चाहते मिलने लगी है एक दूजे के करीब होने की बेकरारी हद से ज्यादा बढ़ चुकी है दूरियों को मिटाने की कोशिशें लगातार जारी है मुझे पहली नजर में पसंद आ गई है जिंदगी में खुशियों की बहार छा गई है दिल में मोहब्बत के एहसासों का फूल खिलने लगा है महसूस होने लगा है अब किस्मत बदल जाएगी
हिंदी शायरी || शायरी संग्रह || लव शायरी || Hindi shayari || shayari Sangrah || love shayari || best Hindi shayari collection || shayari masti