सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

अक्तूबर, 2018 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

जब वह बेवफा हो गई

1.जब वह बेवफा हो गई तो रुक हमने भी मोड़ लिया क्या फायदा उसकी यादों में आंखों को नम करने से जिसके दिल में तुम्हारे प्यार की कोई अहमियत ना हो 2. इशारों में सारी बातें हो जाएंगे ऐसा लगता है दिल की बातों को नहीं कह पाएंगे मेरे इशारों को तुम अगर समझोगे नहीं हम ऐसे ही घुट घुट के मर जाएंगे

हमने सोचा ना था वह ऐसे हो जाएंगे

1.हमने सोचा ना था वह कैसे हो जाएंगे अब ना कोई बात होगी और ना कोई मुलाकात होगी याद कर बार-बार भीग जाएंगी पलके आंखों से सिर्फ आंसू की बरसात होगी 2. जिस पर अपने से भी ज्यादा भरोसा रहा प्यार हुआ ऐसा वह दे गई धोखा अब ऐसा महसूस होता है कि अब खुद पर भी हमको भरोसा नहीं

आसान हो जाएगा जिंदगी का सफर जो तुम हमसफर बन जाओ

1.आसान हो जाएगा जिंदगी का सफर जो तुम हमसफर बन जाओ गुजारा हो नहीं सकता अगर तुम दूर हो जाओ जिस तरह आपका प्यार पाने को मजबूर हो चुका हूं मुझे खुशी दुनिया की मिल जाए अगर तुम मेरा प्यार पाने को मजबूर हो जाओ 2. हर मोड़ पर तुम से लोग एक सवाल पूछेंगे तुमने क्यों छोड़ दिया मुझको जो खता मुझसे कभी हुई ही नहीं ऐसी कमियां भी तुम्हें दिखाना होगा वरना यह जमाना तुम्हें माफ न करेगा

हम को वफा की जरूरत है

1.हम को वफा की जरूरत है अपनी किस्मत ऐसी कहां जो हमें मिल सके हर मोड़ पर उनको अपना बनाने की कोशिश तो की मगर हर कोशिश नाकाम रह गई 2. ठहर जाए हम उम्र भर के लिए जो तुम हमसफर बनने का वादा करो तुझ पर सब कुछ अपना लुटा दूं मुझसे तुम कुछ भी अपना इरादा रखो